ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढी डुमरा कला-संगम एवं पं. चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को डुमरा प्रखंड के बाजितपुर स्थित रामाश्रय पुस्तकालय में आयोजित बैठक में सम्मान समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई।अध्यक्षता जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय ने की।विदित हो कि संस्था के संरक्षक मनीष कुमार के सौजन्य से आगामी 16 जुलाई, रविवार को निर्मला उत्सव पैलेस में पूर्वाह्न 11 बजे से सीतामढ़ी के 200 वैसे विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी विशेष प्रतिभा से देश-विदेश में जिले का नाम रौशन किया है। इनमें कुछ दिवंगत हो चुके हैं तो कुछ लोग आज भी अपने-अपने क्षेत्र में उलेखनीय कार्य कर रहे हैं। सम्मान समारोह में दिवंगत लोगों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। कला-संगम के अध्यक्ष गीतकार गीतेश ने कहा कि सम्मान समारोह ऐतिहासिक होगा। जिले में यह पहला मौका होगा जब इतनी सारी विभूतियों को एक साथ सम्मानित किया जाएगा।समारोह में विदेश में रहने वाले विभूतियों के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले विभूति भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार बाजितपुरी, युवा कवि रजनीश रंजन, योगगुरू सुरेश कुमार, धीरज कुमार,आशिक कुमार अंशु आदि उपस्थित थे।
सीतामढ़ी के 200 वैसे विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी विशेष प्रतिभा से देश-विदेश में जिले का नाम रौशन किया है
