मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – ड्रैगन फ्रूट की खेती कर प्रखंड के फरछहिया निवासी सुनील अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। पिछले दिनों डीसीएलआर ललित कुमार सहित अन्य फरछहिया स्थित ड्रैगन बाग में पहुंच सुनील को प्रोत्साहित कर चुके है।

सुनील पौधे में फल आने से काफी उत्साहित है। वह ड्रैगन की खेती बड़े पैमाने पर करने की बात कही। फिलहाल पांच कट्ठा में खेती कर रहे सुनील भविष्य में और विस्तारित करने की बात कही। ड्रैगन की खेती मुनाफेदार है। उनके मुताबिक पौधा जून से दिसबंर तक फल देता है। ड्रैगन का फल लाल रंग का है।सुनील ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है। ड्रैगन में विटामिन सी, फ्लेवोनॉयड भरपुर मात्रा में पाया जाता है। पाचन व ह्रदय समस्याओं से बचाने में उपयोगी है। इम्युनिटी व प्लेटलेट बढ़ाने, बाल गिरने से रोकने, त्वचा को सुंदर बनाने, शुगर कंट्रोल करने, थाईराईड रोकथाम में भी सहायक है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है।
सुनील ने बताया कि पिछले वर्ष पहली बार ड्रैगन के पौधे से फल आया था। जो दुकान व बाजार से ही खपत हो गया था। इस वर्ष पौधा से अधिक उत्पादन मिल रहा है। इस वर्ष से ड्रैगन फल की होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि ड्रैगन पूर्णतः ऑर्गेनिक है, इसमें कोई रसायनिक खाद का उपयोग नही किया जाता है।