• Tue. Sep 26th, 2023

यश के साथ हर्ष झा की रिपोर्ट

भरत में टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को जन्मदिन के अवसर पर तोहफे में 2 किलोग्राम से अधिक टमाटर उपहार स्वरूप दिया गया । बताया गया की टमाटर जो कुछ दिन पहले 20 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी अब 140 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है । जिसकी वजह से आम आदमी के लिए टमाटर खरीदना मुश्किल हो रहा है। कल्याण के कोछाडी में रहने वाली सोनल बोरसे को को जन्मदिन पर रिश्तेदारों ने चार किलोग्राम से अधिक टमाटर तोहफे में दिए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि महिला केक काट रही है और बगल में टमाटर से भरी एक टोकरी रखी है। संवाददाताओं से बात करते हुए बोरसे ने कहा कि वह अपने भाई, चाचा और चाची से मिले तोहफे से बहुत खुश हैं। मुंबई में नासिक, जुन्नार और पुणे से टमाटरों की आपूर्ति की जाती है। हालांकि, टमाटर किसानों को बेमौसमी बारिश और बिपरजॉय तूफान से नुकसान का सामना करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *