• Tue. Sep 26th, 2023

बिहार विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी प्रयोग

ByFocus News Ab Tak

Jul 13, 2023

एस. मिश्रा की रिपोर्ट

भाजपा का बिहार में शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और
बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर विधानसभा मार्च शुरू हो गया है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल है.आयोजन में बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षकों के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और भाजपा के सभी नेता शामिल है. इस मार्च को
रोकने के लिए पुलिस के द्वारा डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आलावे कई नेता घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में कई महिला कार्यकर्ता और नेता भी घायल हुए है.प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा डाक बंगला चौराहे पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस ने पूरे मार्च को तितर बितर कर दिया है.
विधानसभा मार्च को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा
बड़े स्तर पर तैयारी की गयी थी. विधानसभा के बाहर गेट पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. मार्च को देखते हुए 60 मजिस्ट्रेट, 3 DSP, 2 सीटी SP, 200 लाठी पार्टी, 50 से अधिक राइफल धारी, 50 महिला पुलिस सहित STF के जवान तैनात किये गए हैं.यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर विधानसभा की से तरफ बढ़ा. मार्च में भाजपा के विधायक, विधान पार्षद, पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता भी शामिल हैं. नेताओं ने मार्च में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की है. इस मार्च के जरिए सरकार से 10 लाख लोगों को नौकरी देने पर जवाब मांगा जायेगा. इससे पहले पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद सदन जायेंगे और कार्यवाही में भाग लेने के बाद गांधी पहुंचेंगे और फिर मार्च में शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि विधानसभा मार्च का मुद्दा स्पष्ट
बुधवार को कहा कि विधानसभा मार्च का मुद्दा स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि आज सरकार वर्षों से शिक्षक का काम रहे लोगों को फिर से परीक्षा देने के लिए बाध्य कर रही है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और
बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा की
विधान सभा मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. अहंकारी सत्ता को जनता की भावना और संगठित शक्ति का एहसास कराया गया है. तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, वह धोख साबित हुआ। कैबिनेट की 50 बैठकों के बाद एक भी युवा को नौकरी क्यों नहीं मिली? उन्होंने कहा कि राजद ने अपने घोषणा पत्र में “समान काम के लिए समान वेतन” का जो वादा किया था, वह भी धरा रह
गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *