अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,कायस्थ सेना ,सीतामढी के सदस्यों के द्वारा प्रधानमंत्री के टी०बी०मुक्त भारत अभियान के तहत 10 टी०बी०मरीजो को न्यूटरीसन सपोर्ट ( पौष्टीक खाद्म समाग्री) का वितरण डुमरा स्थित डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी कार्यालय मे किया गया। इस अवसर पर सीतामढी के सिविल सर्जन डा०सुरेश चन्द्र लाल, जिला यक्षमा पदाधिकारी डा०मुकेश कुमार की उपस्थिति मे,डा०संजय कुमार वर्मा,डा०सोनी कुमारी,डा०अमित वर्मा,डा०सुनीता कुमारी डा०अपूर्व राज,रमण कुमार श्रीवास्तव,मनु मनीषा,मृत्युंजय कुमार’संजय’ ने “निक्षय मित्र ” बन कर प्रधान मंत्री के टी०बी०मुक्त अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया । इस अवसर पर सेना के वरीय सदस्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, सनी श्रीवास्तव ,लेखापाल रंजन शरण,एस टी एस श्वेत निशा सिंह,संजीत कुमार,अजीत कुमार,,मो.इलियास सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।
ई-पेपर
उत्तर प्रदेश
क्राइम
धर्म और आस्था
बिहार
लेखक/गायक/गायिका एवं अन्य कला
शिक्षा
सीतामढ़ी
स्वास्थ्य
कायस्थ सेना ने टी वी के 10 मरीजो को लिया गोद, दिया न्यूटरीसन सपोर्ट
