• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी मेहसौल में मुहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई को आयोजित होगा शहीद ए कर्बला कांफ्रेंस

ByFocus News Ab Tak

Jul 18, 2023

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट


सीतामढ़ी – अमन एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में पूर्व जिला पार्षद सह संस्था के सचिव मो अलाउद्दीन बिस्मिल के मेहसौल स्थित आवासीय कार्यालय में बिस्मिल के अध्यक्षता में आयोजित हुई। अवामी बैठक में सभी ने कहा कि मुहर्रम के मौके से मेहसौल में ताजिया, अखाड़ा नहीं निकाला जाता है। इस मौके पर 2004 से शहिद – ए – कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन होता आ रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षोंं के भांति इस वर्ष भी 29 जुलाई (मुहर्रम की 9वीं) को मेहसौल में जलसा का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष हाजी नईम गांधी मेडिकल ने बताया कि शहीद ए कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन मौलाना आजाद चौक स्थित मेहसौल बड़ी ईदगाह में होगा। कांफ्रेंस में मौलाना साजिद चतुर्वेदी, मौलाना कारी एखलाक मुख्य वक्ता होंगे, शायरों में जफर हबिबी, कारी अल्ताफ फरिक्ता, मौलाना तारिक अनवर कासमी इमाम तकवा मस्जिद राईन मोहल्ला भी कांफ्रेंस में शामिल रहेंगे, जबकि संचालन नेमतुल्लाह रहमानी करेंगे।
मौके पर जदयू नेता मो. जुनैद आलम, आमिर मोखतार उर्फ आरजू कुरैशी, मीना टेंट हाउस के संचालक आरिफ हुसैन, अल्पसंख्यक एकता मंच के अध्यक्ष मो मुर्तुजा, पुर्व उप मेयर प्रत्याशी मो अफरोज, मास्टर अब्दुल कैयुम, असलम अंसारी, मास्टर फखरुल हसन उर्फ पप्पू , मास्टर मो आलिम, डॉ रेहान फैज़, वार्ड 27 पार्षद प्रतिनिधि मोइनुद्दीन उर्फ मिंटू, मो अख्तर अली, मो अख्तर हुसैन, अब्दुल खालिक, छोटे अंसारी, मो नौशाद खल्ली, मरकज मस्जिद के सचिव मो दाऊद, डॉ मो रफीक, कवि व शिक्षक गुफरान राशिद, कवि व शिक्षक इमाम अली, मो अनवर, मो अनवारुल हक, मो नौशाद ए सी वाले समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *