बिजनेस मैनेजमेंट में पीएचडी की उपाधि से नवाजे गए सफिउल्लाह
मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – ब्रैडमैन व आईईएमएस ( इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट स्टडीज ) के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली स्थित होटल रेडिसन पार्क इन में नेपाल के रौतहट निवासी मोहम्मद सफिउल्लाह को बिजनेस मैनेजमेंट में मानद पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया एवं एमएसएमई बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

आईईएमएस के निदेशक मुकेश कुमार वर्मा, प्रबंधन और तकनीकी विकास परिषद के अध्यक्ष विकास मित्रा सक्सेना, फिलिस्तीन दूतावास के काउंसेलर बेसन एफ हेलिस, एमएसएमई उतर प्रदेश सरकार के अवर सचिव डा योगेंद्र सिंह के हाथों इन्हें सम्मानित किया गया। सफिउल्लाह को यह अवार्ड व्यवसाय प्रबंधन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है।

सफिउल्लाह की अटूट प्रतिबद्धता, अथक प्रयासों और उल्लेखनीय प्रतिभाओं में उत्कृष्टता के लिए इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। पिछले 24 वर्षोंं से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स के विकास में सफिउल्लाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सफिउल्लाह को 2022 में नेपाल सरकार ने नेपाल की विशेष माने जाने वाली उपाधि प्रबल जनसेवा श्री से बिभूषित किया गया था।

सफिउल्लाह को भारतीय तथा नेपाली फार्मास्युटिकल उद्योग और नेपाल औषधि लिमिटेड के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा व्यवसाय, कला एवं उद्योग जगत की कई हस्तियों को उनके असाधारण योगदान के लिए को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डा बीरेंद्र प्रसाद यादव, जगदंबा ग्रुप के रमेश कुमार अग्रवाल, शरद बाबू श्रेष्ठ सहित अन्य को भी संस्था ने पुरूस्कृत किया।


सफिउल्लाह नेपाल के रौतहट जिला के राजपुर नगरपालिका वार्ड 2 हजमिनिया निवासी है। इनके पिता स्व शेख जलील लम्बे समय तक मुखिया थे। इनके पिता को भी तत्कालिन राजा बिरेन्द्र बीर बिक्रम शाह ने देश और समाज सेवा के लिए राष्ट्र सेवक विभूषण सम्मान दिया गया था। सफिउल्लाह को मानद पीएचडी व एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर उनके ननिहाल सोनबरसा प्रखंड के महुलिया गांव में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं। सफिउल्लाह के मामू एस एम इलियास, समाजसेवी मो हैदर अली समेत अन्य ने कहा कि यह सम्मान उनके कड़ी मेहनत, लगन, परिश्रम और प्रतिभा का परिणाम है। हम सभी के लिए गर्व का पल है।

वहीं सोनबरसा निवासी पूर्व बीडीओ घनश्याम महतो, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अवधेश कुमार, प्रख्यात फिजिशियन डा सुबोध कुमार महतो, चर्म रोग विशेषज्ञ डा प्रियंका, जाकिर खान, एस एम इरफान, मुखिया पति ज्याउद्दीन उर्फ तन्नु, पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार, डा शकील खान, समाजसेवी नसु खां समेत अन्य गणमान्य ने सफिउल्लाह को सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता का इजहार किया।

