• Tue. Sep 26th, 2023

जिला कृषि पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने पेयजल संरचनाओं का किया निरीक्षण

ByFocus News Ab Tak

Jul 21, 2023

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट

सोनबरसा – पेयजल समस्या की मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सभी प्रखंडो में निरीक्षण कर वृहस्पतिवार को ही प्रतिवेदन देने का निदेश पदाधिकारियों को दिया है। सोनबरसा के कई पंचायतों से लगातार पेयजल की समस्या की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने सभी प्रखंडों में पदाधिकारियों को पेयजल की समस्याओं के मद्देनजर पेयजल संबंधी नल जल योजना एवं चापाकल की स्थिति का अवलोकन करने का निदेश दिया। मालूम हो कि औसत से कम वर्षा होने के कारण जलस्तर नीचे चला गया है। जिससे प्रखंडों में पेयजल की समस्या हो रही है।

जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व अंचलाधिकारी संदीप कुमार ने दलकहवां, नरकटिया एवं इंदरवा समेत अन्य गांव के पेयजल संरचनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में नल जल की स्थिति, खराब रहने का कारण, नल का कलेक्शन सभी घरों में है या नही का प्रतिवेदन शाम तक आपदा विभाग को भेज दी जाएगी वहीं चापाकल चालू नही है होने पर पीएचईडी से सम्पर्क कर चालू कराने का जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंदरवा पंचायत के वार्ड तीन में नल जल का मोटर खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *