मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – वेटरन्स ऑल इंडिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा बाजार समिति मंदिर प्रांगण में पूर्व सैनिक व युवा समाजसेवियों की बैठक अध्यक्ष सुबेदार मेजर रामबाबू महतो की अध्यक्षता में हुई। संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा, आगे की कार्य योजना एवं रूपरेखा तैयार किया गया। पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि सभी के सहमति से 23 जुलाई को सुबह 7 बजे शहर के कारगिल चौक पर कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। संगठन के युवा संयोजक अग्नेय कुमार ने बताया समाज के सभी वर्गों के सहयोग से संगठन जिला में बेहतर कार्य कर रही है। सामाजिक, धार्मिक, प्रशासनिक सभी क्षेत्रों में संगठन का बेहतर योगदान है। मौके पर युवा टीम के सुशील कुमार, पंकज झा, डॉ रंजीत कुमार, बाल्मीकि कुमार, विकेश पूर्वे, महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, सचिव नीरा गुप्ता, पूर्व सैनिक चन्देश्वर सिंह, मुकुंद कश्यप, लक्ष्मी प्रसाद, नगेंद्र साह समेत कई अन्य उपस्थित थे।