• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढ़ी जिले के जल संकट विषय पर भाजपा का प्रेस वार्ता का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Jul 21, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिमरा में जिला उपाध्यक्ष दिनकर पंडित की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन सीतामढ़ी जिले के जल संकट विषय पर किया गया। रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा बारिश के अभाव में 90% खेत में रोपनी का काम नहीं हुआ है ।इसलिए बिहार सरकार से सीतामढ़ी जिला को सूखा और अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग करते हैं। साथ ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। पेयजल पर भारी संकट छाया हुआ है। गांव के लगभग अस्सी प्रतिशत कल से पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण जनमानस को पानी पीने के लिए भी जल उपलब्ध नहीं हो रहा है ।इस विषय पर गंभीर चिंता करने की आवश्यकता है।सरकार को उचित रास्ता निकालना चाहिए ।


वही परिहार के पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा अधवारा समूह की सभी नदियां सूखी हुई है। परिहार विधानसभा क्षेत्र के गांव में कल से पानी निकलना बंद हो चुका है ।प्रत्येक गांव में चार या पांच चापाकल चालू है जिससे सभी का काम चल रहा है।दैनिक क्रियाकलाप भी मुश्किल हो गया है।लोग रिश्तेदार के गांव जाकर रहने को विवश है।
सीतामढ़ी जिले का जलस्तर 3 मीटर नीचे चला गया है ।इसलिए अधिकांश पाइप पानी नहीं दे रहा है ।20 सूत्री के कार्यक्रम में मांग किया गया था कल की व्यवस्था गांव में दी जाए ।लेकिन यहां कल उपलब्ध नहीं कराया गया। नल जल योजना मुख्यमंत्री की सबसे असफल योजना है ।टूटे हुए पाइप के माध्यम से जल सड़क पर प्रवाहित होता रहता है और नल जल योजना असफल है ।क्योंकि पीने का पानी धरती से निकला वह घर तक पहुंची नहीं पाया। इसलिए बिहार सरकार से यह मांग करते हैं पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु जिले में चापाकल की व्यवस्था कराई जाए। किसानों को पानी के अभाव में उनके खेत में धान का रोपनी नहीं हो पाया है।इसलिए सीतामढ़ी जिला को अकाल ग्रस्त सूखाग्रस्त घोषित किया जाए और सीतामढ़ी जिले के किसानों को अग्रिम मुआवजा दी जाए।ताकि उनका जीवन आसानी से चल सके ।पानी के बिना जीवन सूना है इसलिए पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाया जाए ।
पेयजल समस्या के समाधान सरकार करे जिसमें भाजपा के सभी विधायक भी सरकार को सहयोग करेंगे ।यह राजनीतिक विषय नही बल्कि जीवन की मूल आवश्यकता है।
आज की प्रेस वार्ता का संचालन जिला मीडिया संयोजक आग्नेय कुमार ने की। प्रेस वार्ता में लोकसभा संयोजक प्रोफेसर उमेश चंद्र झा,जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार ,दिनकर पंडित, मनोज बैठा, जिला महामंत्री राम आधार महतो, अरुण कुमार गोप, जिला मंत्री डॉ देवेश कुमार, सोशल मीडिया संयोजक उमेश गिरी, कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार ,लोक सभा विस्तारक देवानंद कर्ण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *