• Tue. Sep 26th, 2023

के.के. पाठक ने नया आदेश किया जारी, राज्य के 80 कॉलेजों की रद्द हो सकती है मान्यता

ByFocus News Ab Tak

Jul 21, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के . पाठक हमेशा अपने एक्शन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. शिक्षा विभाग में नए नए फरमान जारी कर रहे हैं. ताजा मामला राजकीय कॉलेजों से जुड़ा हुआ है .जहां राज्य के सभी कॉलेजों को लेकर उन्होंने नया आदेश जारी किया है. जिससे अब हड़कंप मच गया है. ऐसे कॉलेज जहां केवल परीक्षा के समय ही छात्र नजर आते हैं. अब उन सभी कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. ऐसे कॉलेजों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. जल्द ही इनकी मान्यता रद्द हो सकती है.

दरअसल, केके पाठक ने एक नया आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार वैसे कॉलेज जहां छात्रों की संख्या केवल नाम मात्र है. केवल परीक्षा के समय ही छात्र नजर आते हैं तो ऐसे सभी कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. जिसको लेकर कॉलेज के कुलपतियों को आदेश पत्र जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब राज्य के सभी कॉलेजों की चिंता बढ़ गई है।

अबतक छात्रों की कम उपस्थिति वाले कॉलेज में राज्य के 80 कॉलेजों को नोटिस दिया जा चुका है. शिक्षा विभाग ने सभी विश्विद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक करके ये फैसला लिया है कि अब सभी संबद्ध कॉलेज और अल्पसंख्यक कॉलेजों पर सख्ती से निगरानी की जायेगी. साथ ही छात्रों की कम उपस्थिति वाले कॉलेजों की सीधे मान्यता रद्द होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *