अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी विभिन्न एथलेटिक्स खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सम्मान में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को सुदर्शन लायंस आई हॉस्पिटल के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय प्रसाद ने की। मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वाटर-1) राकेश कुमार रंजन एवं पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वाटर-2) राम कृष्ण ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं चांदी का सिक्का प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियो ने खिलाड़ियों को आगे भी अपने प्रतिभा को निखारने तथा राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान निश्चित रूप से गौरव की बात है। वहीं संघ के सचिव संजीव कुमार ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कोच रंजीत कुमार ,राज किशोर महतो के अलावा त्रिलोक कुमार, फुल कुमारी, गंगेश कुमार सिंह, सत्यम कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, संजय कुमार, नितेश कुमार, अमन ठाकुर, ए आर. अनामिका आनंद, पलक कुमारी, रानी कुमारी, साक्षी कुमारी, सत्यम कुमार समेत कई खिलाड़ी शामिल थे। कार्यक्रम में कोच रंजीत कुमार, राज किशोर महतो, संध के उपाध्यक्ष क्रिस्टोफर राज, उपाध्यक्ष अमित कुमार, सुदर्शन लायंस आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष लायन राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमियो ने भाग लिया।