▪︎दोनों पालियो में उपस्थित हुए 432 परीक्षार्थी
अमित कुमार की रिपोर्ट
उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में 21 जुलाई शुक्रवार को स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया. स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में दोनों पालियो की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करा लिया गया. प्रथम पाली में जन्तुशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी एवं गणित विषय की परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमे 421 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि द्वितीय पाली में समाजशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं एआईएच एंड सी विषय की परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमे 11 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य नूतन रमण ने बताया कि दोनों पालियो की परीक्षा परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करा लिया गया.
प्राचार्य
नूतन रमण
उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज
बड़ी बाजार डुमरा (सीतामढ़ी)