• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी सोनवरसा सीओ संदीप की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, लोगों ने भाईचारे के साथ मनाने को किया आश्वस्त

ByFocus News Ab Tak

Jul 22, 2023

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढी सोनबरसा – मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर कन्हौली थाना क्षेत्र के मड़पा कचोर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगन में शांति समिति की बैठक सोनबरसा सीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ संदीप कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे व सदभाव के साथ मनायें। ताजिया और जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से तय रूट से ताजिया और जुलूस ले जाने की अपील की। उन्होंने प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। कन्हौली थानाध्यक्ष राम निवास प्रसाद ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी सदभाव और शांतिपूर्ण मनायें। आपसी भाईचारा बिगाड़ने वाले बख्शे नही जायेंगे। अफवाह फैलाने वाले पर पैनी नजर रहेगी। असमाजिक तत्व बख्शे नही जायेंगे।


आपसी सद्भभाव एवं भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। दोनों समुदाय के लोग मुखिया मुंशी जी समेत अन्य ने पुलिस प्रशासन को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आश्वासन दिया। मौके पर उप मुखिया उमर खान, उप सरपंच नुरैन खान, पंसस पति शाहिद राईन, चुन्नु मिश्रा, अमरनाथ झा, विनीत झा, ताजिया के लाइसेंसधारी, वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *