मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड प्रमुख सह अध्यक्ष टास्क फोर्स कृष्णा देवी के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने पर बल दिया गया।बाल श्रम से मुक्त बच्चों एवं उनके परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़वाने के लिए निर्णय लिया गया। कोई भी बच्चा विद्यालय से ड्रॉप आउट न हों। वहीं प्रखंड क्षेत्र में निरंतर बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए रोको टोको विषेश अभियान चलाने की बात कही गई। सोनबरसा बाज़ार के दुकानों, होटल में पोस्टर चिपका कप संचालक को जागरूक कर बाल श्रम न करने की अपील की गई। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया की श्रम संसाधन विभाग एवं बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा संयुक्त रुप से प्रखंड क्षेत्र के बाल श्रम के दृष्टि से संवेदनशील गांव नरकटिया में विभिन्न गतिविधि उदाहरणस्वरूप बाल समिति का गठन एवं क्रियाकलाप, पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स की निरंतर बैठक, बाल संरक्षण समिति को सशक्त कर गांव व प्रखंड क्षेत्र में निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाकर जिला के बथनाहा प्रखंड के तर्ज पर सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त प्रखंड बनाने के लिए पहल की जायेगी। बैठक में बीडीओ सत्येंद्र यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी, बचपन बचाओ, प्लान इंडिया, कर्पूरी ठाकुर संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।