दोनों समुदाय ने आपसी सद्भभाव के साथ मोहर्रम मनाने को लैकर प्रशासन को किया आश्वस्त
मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – मोहर्रम पर्व को लेकर सोनबरसा प्रखंड के भुतही स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर चर्चा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी ने कहा कि ताजिया का जुलूस निकालने वाली कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने लाइसेंस धारियों से ताजिया और जुलूस तय रूट से ही ले जाने की हिदायत दी। उन्होंने मुहर्रम के दौरान सामाजिक सद्भभाव बनाए रखने के साथ ही प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। पर्व में अशांति फैलाने वाले बख्शे नही जायेंगे। वहीं पुअनि अमिता सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट करने या किसी दूसरे समुदाय की भावना आहत करने वाली पोस्ट करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ओपी प्रभारी कुमार प्रभाकर ने कहा कि पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनायें। पुअनि अवध किशोर ने कहा कि असमाजिक तत्व जो माहौल खराब करेंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सर्वसम्मति से आपसी सद्भभाव एवं सौहार्द्र के साथ मोहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर आश्वस्त किया। मौके पर मुखिया अखिलेश कुमार, मुखिया पति ज्याउद्दीन उर्फ तन्नु, विजय साह, जिला पार्षद संजय कुमार, सरपंच बलराम कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजय पूर्वे, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, मो सदरे आलम खान, समाजसेवी नसीम अहमद उर्फ नसु खां, सन्नी कुमार भारती, मो हैदर अली, उपेन्द्र पासवान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र पंजियार, पूर्व सरपंच लाल बाबू महतो, जुल्फेकार उर्फ लाल बाबू, आफताब आलम खान, जनीफ साह, मो दिलनवाज, अजय कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।