• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी बंद पड़े नल जल योजना को शीघ्र चालू करें:डीएम

ByFocus News Ab Tak

Jul 22, 2023

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट


सीतामढी सोनबरसा – प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिमी पंचायत के हरिहरपुर, जहदी, छोटी मयुरवा, बड़ी मयुरवा व जयनगर पंचायत के कचहरीपुर गांव में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार रौशन व पंचायत राज पदाधिकारी रौशन कुमार झा, जेई राजु कुमार, तकनीकी सहायक मोहम्मद गुलफराज ने नल जल योजना व चापाकल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी और वर्षा अनुपात कम के चलते चापाकल में घटते जलस्तर की मापी की गई, जो लगभग दस से पन्द्रह फीट नीचे चला गया है। वहीं बंद पड़े हर घर नल जल योजना को अविलंब चालु करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कहा कि वर्षा अनुपात कम के चलते पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। नलजल योजना में की त्रुटि निकारण के लिए तकनीकी सहायक गुलफराज को निर्देश दिया गया बंद पड़े जल नल योजना शीघ्र ठीक करवाएं। इस भीषण पेयजल की समस्या का समाधान तत्काल नल जल योजना है। जिसे हर हाल में चालु किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *