• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी विशेष प्रवेशोत्सव अभियान की सफलता को लेकर निकली गई जागरूकता रैली

ByFocus News Ab Tak

Jul 22, 2023


4301 बच्चो का विशेष अभियान में हुआ है नामांकन।
10 से 30 जुलाई तक चलेगा विशेष नामांकन अभियान।
विद्यालय के बाहर के सभी बच्चो का हो रहा नामांकन।
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,” हम सब ने मिलकर आना है विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन कराना है”,स्कूल चलो आगे बढ़ो के नारों के साथ जागरूकता रैली जिला मुख्यालय स्थित कमला गर्ल्स हाई स्कूल से निकाली गई।
10 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले विशेष नामांकन अभियान हेतु जागरूकता रैली को प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विद्यालय से निकाली गयी रैली में काफी तादाद में बच्चे शामिल थे। इस दौरान रैली में शामिल बच्चों ने आकर्षक नारों द्वारा अभिभावकों को अपने बच्चे का विद्यालय में नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया।

जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से निकल कर कुमार चौक, मर्यादा पथ,बस स्टैंड, बड़ी बाजार, शंकर चौक से गुजरते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुची, जहाँ चेतना सत्र के दौरान प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने सभी छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति के निर्माण के लिये आवश्यक है। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है। समाज से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटाना है। इसलिए
अपने आसपास के विद्यालयों से दूर के बच्चो का नामांकन जरूर कराये। रैली में राम नारायण पासवान ,संगीता कुमारी, रंजीत कुमार सिंह,रणधीर कुमार,कुमारी मणि, तूलिका कुमारी,रश्मि कुमारी, अजय कुमार आंनद, प्रवीण कुमार, हरि किशोर सिंह,प्रभात कुमार वर्मा , कैलाश सिंह, अभिजीत कुमार समेत सभी शिक्षक मौजूद थी।
———————
जिले में 10 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष प्रवेशोत्सव अभियान के दौरान अब तक 4301 छात्रों का नामांकन विद्यालयों में कराया गया है। डीईओ अमरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि विद्यालय से बाहर के सभी अनामांकित बच्चो का वर्ग 1 से 9 तक सभी वर्गों में नामांकन कराया जा सकता है।उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि एक भी बच्चा स्कूल से दूर नही रहे। इसके लिये वर्क कैलेंडर के अनुसार कई कार्यक्रम स्कूलो में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। वही 1 अगस्त को सभी प्रधानाध्यापकों को यह प्रमामपत्र देना है कि मेरे पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अब स्कूल से बाहर नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *