मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने मांग
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी में मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक निकाला आक्रोश मार्च
मणिपुर हिंसा और महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर स्थानीय मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी मोदी-अमित शाह मुर्दाबाद, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करो और भाजपा सरकार को बर्खास्त करो आदि नारा लगा रहे थे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि मणिपुर जल रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, उन्हें निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया गया। मणिपुर की राज्यपाल ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इस तरह की भयावह हिंसा नहीं देखी। मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने भी कुबूल किया है कि वहां लगातार लोगों की हत्याएं और महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में चर्चा को तैयार नहीं। डबल इंजन की सरकार में होने के बावजूद मणिपुर में करीब तीन माह से हिंसा और अराजकता का तांडव जारी है।
शम्स ने कहा कि देशवासियों की मांग है कि मणिपुर की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। विरोध मार्च में जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, राहुल कुमार, राजीव कुशवाहा, मुश्ताक सरवर, मो.गुलाब, रंजीत कुमार, मो.साजिद, बृजनंदन भंडारी, फहीम, अनिल कुमार, सेराज अहमद, मो.जफीर, श्याम दास, बाबू नंदन राय, निखिल कुमार, बबलू सिंह, महेंद्र पासवान, समीर अली, संजय सिंह, राज किशोर राम, मो.अलाउद्दीन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
