• Tue. Sep 26th, 2023

गुरुकुल डिग्री कॉलेज में स्नातक के सभी विषयो में रिक्त सीटों पर नामांकन जारी

ByFocus News Ab Tak

Jul 24, 2023


■ हिंदी, इतिहास एवं जंतु शास्त्र विषय में सीट रिक्त
■ कन्या उत्थान योजना से छात्राओ को मिलेगा 50 हजार रुपये

अमित कुमार की रिपोर्ट
उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक के तीनो संकायो में रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन प्रारम्भ हो गया है. कॉलेज में स्पॉट नामांकन के लिए छात्र एवं छात्राओं की भीड़ शुरू हो गयी है. कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023-27 में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में रिक्त रह गये सीटों पर छात्र-छात्रा इसका लाभ उठा रहे है. प्राचार्य नूतन रमण ने बताया की बीआरए बिहार विश्विद्यालय के द्वारा जारी किये गये प्रथम एवं द्वितीय कट अप सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम प्रकाशित नहीं हो सका है वैसे छात्र-छात्रा इस अवसर का लाभ उठा सकते है. इसके लिए विश्विद्यालय के द्वारा 25 जुलाई को अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है. प्राचार्य ने बताया कि स्नातक पास एवं प्रतिष्ठा के लिए सभी विषयो में सीट रिक्त है. उन्होंने बताया कि हिंदी में 109, इतिहास में 98, मनोविज्ञान में 89, गृह विज्ञान में 102, अर्थशास्त्र में 158, भूगोल में 139, संगीत में 149, राजनीती विज्ञान में 137, संस्कृत में 95, उर्दू में 91, लेखाशास्त्र में 148 एवं जन्तु शास्त्र में 98 सीट रिक्त है. वही बीएससी के सभी विषयो एवं प्राचीन इतिहास विषय में रिक्त सीटों पर सीधे नामांकन जारी है. इस अवसर का लाभ लेकर छात्र-छात्रा अपने पसंदीदा विषय के साथ स्नातक में नामांकन ले सकते है. प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित क्लास एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान किया जा रहा है. वही कॉलेज में विज्ञान के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कक्षा के किये अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था है. साथ ही कॉलेज में नामांकित छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये का लाभ दिया जायेगा. इसके अलावे मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना का भी छात्र-छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा. इसके लिए अवदान करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *