अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, नगर निगम क्षेत्र के चिन्हित 92 स्कूलों के बच्चो को आज से एनजीओ के माध्यम से स्वादिष्ट व गर्मागर्म भोजन उपलब्ध कराया जाना शुरू किया गया। लम्बे इंतजार के बाद मीनू के अनुसार पका पकाया भोजन स्वयं सेवी संस्था नव प्रयास के द्वारा चिन्हित विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया ।

जिसमें पहले दिन चावल,मिश्रित दाल व हरी सब्जी बच्चो को दी गई। पहले दिन बच्चे एवं शिक्षको में काफी उत्साह देखा गया।शहर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में विद्यालय प्रधान अंजू कुमारी के दिशा निर्देश पर वरीय शिक्षकों लालबाबू कामत, नित्यानंद सिंह व पार्षद पति सह समाजसेवी मुकेश ठाकुर द्वारा भोजन चखकर बच्चो के बीच परोसा गया। प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी ने बताया कि भोजन की उपलब्धता के समय सभी खाद्य पदार्थ मानकों के अनुरूप गरम व ताजा स्थिति में पाये गये ।

नगरपालिका स्कूल सीतामढी के प्रांगन में खाने की आपूर्ति होते देख मध्याहन भोजन योजना से वंचित बच्चों में खुशी की लहर दौड पडी ।बच्चों की उत्सुकता को देख समय से 10 मिनट पूर्व ही खाना का वितरण रसोईया व शिक्षक के सहयोग से शुरू कर दिया गया ।बच्चे भी खाने से संतुष्ट दिखें वहीं शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली क्योंकि बहुत ऐसे बच्चे विद्यालय बिना खाना खाये स्कूल आ जाते हैं जो सदैव पेट दर्द, मूर्च्छा का शिकार व समय पूर्व विद्यालय से भागने की प्रवृत्ति से ग्रस्त रहते हैं ।

डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया के पहले दिन स्वयं सेवी संस्था नव प्रयास के द्वारा जिले के 92 चिन्हित विद्यालयों में नियमानुकूल मेनू के अनुसर भोजन दिया गया है। निदेशालय के गाइडलाइन के अनुरुप स्टील के बर्तन में बंद व सुरक्षित वाहन से अधिकृत व्यक्ति द्वारा संबंधित स्कूलों में हेडमास्टर की उपस्थिति में गरमा-गरम भोजन दिया गया।विभाग द्वारा संस्था को केन्द्रीयकृत रसोईधर के संचालन व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश पूर्व में दिया गया है। केन्द्रीयकृत रसोईघर सीसीटीवी व सुरक्षा के मानको से लैस होगा। भोजन पकाने से लेकर बच्चों को इसे परोसने तक का समय चार घंटा से अधिक नहीं होगा। स्कूलों में खाना देते समय इसका तापमान कम से कम 65 डिग्री सेल्सियस पर होगा।विदित हो कि एनजीओ के माध्यम से नगर के 92 स्कूलों के करीब 26 हजार बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।