अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में नवस्थापित मध निषेध थाने को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्तसूचना कि आधार पर थाने की पुलिस ने नानपुर के बुधनगरा वार्ड 7 में छापेमारी कर काफी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़ा गया कारोबारी ने कई बड़े शराब कारोबारी के नाम उगले है। जानकारी के मुताबिक थाने के इंस्पेक्टर देवव्रत कुमार को सूचना मिली कि बुधनगरा गांव में काफी मात्रा में शराब मंगा कर रखी गई है। इसके आलोक में उन्होंने सब इंस्पेक्टर मणिकांत कुमार, एएसआई अजित कुमार, गौरव कुमार और सुरक्षा बलों के साथ बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान कारोबारी मोती दास के पुत्र भोगेंद्र दास ने टीम को चकमा देकर दूसरे जगह ले जाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसके मंसूबे को भांप लिया और उसके घर मे छापेमारी शुरू की। इसी क्रम में घर के पीछे भूसा वाले कमरे में छुपाकर रखी गई 658.08
लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। सभी शराब विभिन्न मात्रा वाली बोतल में कार्टन में रखी गई थी। पंजाब निर्मित इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब जब्ती के बाद घर के बाहर खड़ी बाइक बीआर 06 बीयू 1937 की डिक्की की तलाशी में शराब की कुछ बोतले मिली। इसके बाद इंस्पेक्टर देवव्रत ने शराब, बाइक के साथ कारोबारी को विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ में बताया गया कि वह शराब के कारोबार में लंबे समय से जुड़ा है। उसने शराब की आपूर्ति करने वाले दरभंगा जिले के जाले व खड़का गांव के दो कारोबारी के नाम का भी खुलासा किया। कहा कि पिकअप वैन के जरिए शराब की खेप उसे पहुंचाई जाती है और वह बेच कर उसे रुपये देता है। बहरहाल मध निषेध थाने के लिए यह बड़ी सफलता बताई गई है। मालूम हो कि अनुमंडल स्तर पर मध निषेध विभाग की ओर से नया थाना खोला गया है। अनुमंडल मुख्यालय के नानपुर रोड में यदुपट्टी में यह थाना विधिवत काम करना शुरू कर दिया है। इस थाने की नजर पुपरी, बोखड़ा, नानपुर, बाजपट्टी, चोरौत और सुरसंड क्षेत्र के शराब कारोबारी व पियक्कड़ों पर रहेगी।
