• Tue. Sep 26th, 2023

ज्योति मौर्य का हो गया निधन? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, जाने सच!

ByFocus News Ab Tak

Jul 25, 2023

उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर आ रही है। जैसा कि इन दिनों मीडिया ,सोसल मीडिया पर आप उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक को लेकर कई प्रकार की अफवाहें चल रही है। पिछले महीने सोशल मीडिया पर आया मुद्दा अब घर घर पहुंच चुका है। कई लोग आलोक के पक्ष में दिखाई दिए तो कई ज्योति मौर्या के पक्ष में, यही कारण है कि सोशल मीडिया पर दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ज्योति मौर्य के निधन हो जाने का।

जैसा कि आप सभी को मालूम है सोशल मीडिया पर कुछ समय से ज्योति मौर्य के बारे में अलग अलग तरह की भ्रांतियां फैल रही है। इसके पल-पल के अपडेट पर लोगों की नजर टिकी हुई है। पीसीएस अधिकारी के साथ अफेयर चलाकर चर्चा में आए मनीष दुबे को सस्पेंड का आदेश तक दिया जा चुका है। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ज्योति मौर्य के निधन की खबर वायरल हो रही है।

ज्योति मौर्य का हो गया निधन? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, जाने सच!
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक तरफ डेड बॉडी है, जबकि दूसरी ओर ज्योति मौर्य की फोटो है, जिसे एडिट करके माला पहनाया गया है। तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि आलोक मौर्य के फंसाने के लिए ज्योति मौर्य मर गई। अभी-अभी ज्योति मौर्य का निधन हुआ। किसी के साथ दावा किया जा रहा है कि ज्योति ने आलोक को मामले में फंसाने की कोशिश की है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य के निधन और ज्योति मौर्य के आत्महत्या करने की खबर पूरी तरह से गलत है। सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है कि आलोक को फसाने के लिए आत्महत्या की है, वह पूरी तरह से झूठ है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य और आलोक की कई झूठी खबरें फैलाई जा रही है, जिसमें से एक यह खबर भी है। आपसे अनुरोध करते हैं की झूठी खबर को आगे शेयर ना करें। वायरल खबरों का सच जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *