सीतामढ़ी प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक बाल विकास परियोजना, परिहार,एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।
उप प्रमुख मो. रफी हैदर के अध्यक्षता मे पंचायत समिति सभागार कक्ष प्रखंड परिहार में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक प्लान इंडिया और समेकित बाल विकास परियोजना परिहार द्वारा आयोजन किया गया ।

जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी परिहार अपर्णा अमृता ने प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की उद्देश्य की जानकारी दी, और बताई प्रत्येक पंचायत व वार्ड में भी बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। जिसकी नियमित बैठक पंचायत में प्रत्येक माह के 12तारीख और वार्ड स्तरीय प्रत्येक माह के 5तारीख का होना है। जिसमें बच्चों के अधिकार पर खासकर चर्चा की जाती है,बोली बच्चे हमारे देश का भविष्य है इसलिए बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है।
प्लान इंडिया के रवि कुमार ने बताया परिहार प्रखंड के बॉर्डर से सटे सभी पंचायतों में मेरे द्वारा पंचायत व वार्ड स्तर पर नियमित बैठक कराने तथा बच्चों से संबंधित मुद्दों का भी निराकरण करने में सहयोग करते हैं। मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकार स्वेता कुमारी परिहार रौशन कुमार सिंह, रीगा सुसांत कुमार बथनाहा जिला परिषद आलमगीर, सुबोध कुमार, मुखिया राकेश कुमार, इंद्रजीत पासवान, मो. जिलानी, कला देवी उप मुखिया विनय झा,पंचायत समिति अबध किशोर राम, समाज सेवी नंद किशोर गुप्ता सुशील कुमार प्लान इंडिया से पल्लवी कुमारी ,सुदामा कुमारी के अलावे जनप्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी के एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका परिहार उपस्थित थे।
