• Tue. Sep 26th, 2023

मुस्लिम समुदाय ने ताजिया के अवसर पर किया चौकी मिलान, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को पुलिस प्रशासन रही तत्पर

ByFocus News Ab Tak

Jul 28, 2023

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढी सोनबरसा – मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में हजरत इमाम हुसैन की शहादत में इमामबाड़ा पर चौकी मिलन की रस्म अदा की गई। ढोल ताशे के साथ जुलूस निकाल खिलाड़ी रैन स्थल पर इकट्ठा हुए। जुलूस में युवाओं की भागीदारी रही। वहीं जुलूस के साथ महिलाओं एवं बच्चे भी चौकी मिलान में शामिल रहे। हालांकि मौलाना, बुद्धिजीवी, शिक्षित वर्ग मुहर्रम के अवसर पर जुलूस, ढोल ताशा से दूरी बनाने का संदेश दे रहे थे।

वहीं समुदाय के अधिकतर लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए शुक्रवार को रोजा रख एबादत की। मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम की 9 वीं व 10 वीं को रोजा रखा जाता है।
पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद
मुहर्रम भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी, बीडीओ सतेंद्र यादव सोनबरसा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। तैनात पुलिस बल से मौके पर पहुंच फीड बैक भी लेने में व्यस्त रहे।

वहीं चौकी मिलान जुलूस पर निगरानी बनाए रहे। भुतही, फतहपुर, बेला, परसा मोड़, तिलंगही, जमुआहा, दोस्तियां सहित अन्य गांवो का भ्रमण किया।
वहीं कन्हौली थाना क्षेत्र के मड़पा, कचोर, मुहचटृी, बगहा, कन्हौली समेत अन्य गांव में सीओ संदीप कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष राम निवास प्रसाद भ्रमण कर चौकी मिलान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में तत्पर दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *