• Tue. Sep 26th, 2023

अपहृत लड़की को ओपी प्रभारी ने तीन दिनों में किया बरामद

ByFocus News Ab Tak

Jul 28, 2023

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढी सोनबरसा – ओपी प्रभारी के कुशल कार्य क्षमता से थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को तीन दिनों के अंदर बरामद कर लिया गया है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की का अपहरण 23 जुलाई को कर लिया गया था। पीड़िता के पिता के बयान पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी ने सोनबरसा थाना कांड संख्या 234/23 दर्ज कर कांड का अनुसंधान भुतही ओपी प्रभारी कुमार प्रभाकर के जिम्मे सौंप दिया।

ओपी प्रभारी ने अपनी तत्परता और सुझबुझ से लड़की को सोनबरसा बस स्टैंड से 26 जुलाई को ही बरामद कर लिया। ओपी प्रभारी कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लड़की सोनबरसा बस स्टैंड में है, लड़की को अपहरणकर्ता कहीं भगा ले जाने के फिराक में है। सूचना मिलते ही सोनबरसा बस स्टैंड से लड़की को बरामद किया। वहीं 27 जुलाई को पुलिस कस्टडी में न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया गया।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी ने कहा कि ओपी प्रभारी प्रभाकर के नेतृत्व में अपहरण कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। उनके तत्परता के कारण लड़की को तीन दिनों के अंदर ही बरामद कर लिया गया। इससे पुलिस के प्रति आमजनों में सकारात्मक संदेश गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *