मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढी सोनबरसा- बलिदान का पर्व मुहर्रम प्रशासनिक देखरेख में सद्भभावपूर्ण एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयाा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो के मुस्लिम समुदाय ने ताजिया मिलान किया। मड़पा, फतहपुर, भुतही, बेला, फरछहिया, मुबारकपुर, महुलिया, तिलंगही, कचोर, बगहा, मुहचटृी समेत अन्य गांव को खिलाड़ियों ने ताजिया मिलान में एक दूसरे गांव के खिलाड़ियों का आपस में मिलान हुआ। दोपहर में ताजिया के साथ खिलाड़ियों ने अपने रैन स्थल पर पहुंचे।

जहां खिलाड़ियों ने लाठी भांज करतब दिखाया। खिलाड़ियों के साथ साथ महिलांए की टोली भी जुलूस के रूप में साथ थी। विभिन्न रैन स्थलों पर मेला लगाया गया था। जिसमें महिलांए एवं बच्चे खरीददारी करते नजर आए।

वहीं मुहर्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी, बीडीओ सतेंद्र यादव, अंचलाधिकारी संदीप कुमार, थाना प्रभारी राम निवास प्रसाद लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मुहर्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को तत्पर दिखे।

मुहर्रम में आपसी भाईचारे का दिखा असर- मुहर्रम में आपसी भाईचारे का असर देखने को मिला। जिला पार्षद संजय कुमार, पूर्व उप प्रमुख जय किशोर साह ललित, मुखिया अखिलेश कुमार, पैक्स अध्य्क्ष अजय पंजियार, संजय पूर्वे समेत अन्य खिलाड़ियों के साथ मुस्तैद रहे।
वहीं मुहर्रम के अवसर पर लोगों ने रोजा रखी और नफील नमाज अदा कर इबादत की।