• Tue. Sep 26th, 2023

खगरिया मणिपुर हिंसा के खिलाफ एआईएसएफ का प्रदर्शन

ByFocus News Ab Tak

Jul 31, 2023

सरकार के संरक्षण में मणिपुर में हो रहा संप्रदायिक हिंसा प्रशांत सुमन

रेशु रंजन की रिपोर्ट

खगड़िया: – मणिपुर हिंसा के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्यव्यापी आह्वान के तहत ए आई एस एफ के जिला उपाध्यक्ष कुमार सुधांशु के नेतृत्व में शहर के होमगार्ड चौक से कोशी कॉलेज गेट तक देश के प्रधानमंत्री व मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रतिरोध मार्च किया। जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार के अध्यक्षता में कोशी कॉलेज गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि मणिपुर में जब से बी.जे.पी की सरकार बनी है तभी से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा है।

मणिपुर के मैतई समुदाय को संरक्षण देकर कुकी आदिवासियों के ऊपर बर्बर हमला किया जा रहा है। एआईएसएफ नेता रोशन कुमार ने कहा की देश का बागडोर कमजोर प्रधानमंत्री के हाथों में है तभी तो दो महिलाओं को सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र घुमाने की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। इस घटना ने आदिवासियों पर वर्षों से चले आ रहे राज्य सरकार के क्रूर चेहरे को सामने ला दिया है।

जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि अंग्रेजी हुकुमत से लेकर आज तक आदिवासी लोग अपने अस्मिता, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के संघर्ष करते आ रहे हैं। पर मणिपुर में डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने सत्ता लालच में मणिपुर को जलने के लिए छोड़ दिया है। मौके पर एआईएसएफ नेता रामाकांत कुमार, सिट्टू, सचिन कुमार अविनाश कुमार, अमरजीत, प्रियांशु, रौशन, शिवम, अंकित, सुभम, अभिषेक, सुबोध, ललन कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *