• Tue. Sep 26th, 2023

सीतामढी प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी को थाना परिसर में किया गया सम्मानित

ByFocus News Ab Tak

Aug 1, 2023

कार्यकाल के दौरान आम जनता, जनप्रतिनिधि, प्रशासन का सहयोग मिला : प्रभारी डीएसपी सुचित्रा

प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा का प्रशासन व पब्लिक से समन्वय रहा बेहतर : बीडीओ सत्येंद्र

सीतामढी सोनबरसा – थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने की। सुचित्रा कुमारी प्रशिक्षु डीएसपी सह सोनबरसा थानाध्यक्ष थी। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने कहा कि जन प्रतिनिधि, आम जनता व प्रशासन का सहयोग मिला। जिससे सभी त्योहार शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान किसी को कोई दुःख पहुंचा हो तो क्षमा प्रार्थी हूं।

प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा के विदाई के अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सतेंद्र यादव ने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी का कार्यकाल तीन महीना का रहा। इस दौरान इन्होंने क्राइम कंट्रोल किया तथा क्राइम का त्वरित उद्भेदन किया। उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी के पुलिसिंग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन से समन्वय अच्छा रहा। वहीं पब्लिक से भी इनका संबंध बेहतर रहा। वहीं शिकायत मिलने पर किसी पुअनि को नही भेज स्वयं स्पॉट पर पहुंचती थी, हम लोगों से भी सहयोग लेती थी। उन्होंने इनके कार्यकाल की सराहना की।

प्रभारी थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी के साथ कार्य करने का मौका मिला। सभी को सहयोग करती थी। उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुखिया संघ अध्यक्ष नीतू कुमारी ने कहा कि मां सीता की धरती सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना में सीता स्वरूप प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा थानाध्यक्ष के रूप में आई थी। इनका सरल स्वभाव सोनबरसा की जनता हमेशा याद रखेगी। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम दास ने कहा कि इनका छोटा सा कार्यकाल आमजनों से लेकर खास तक को इनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया। प्रशिक्षु डीएसपी के पुलिसिंग की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने कहा कि इनके व्यवहार व सरल स्वभाव के कारण आम जनता अपनी शिकायत व फरियाद बिना भय इनके समक्ष रखता था, जिसका त्वरित निष्पादन करती थी। इसी का परिणाम है कि कम समय के नोटिस के बावजूद जनप्रतिनिधि व गणमान्य सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर इन्हें सम्मानित किया। घुरघुरा हनुमान नगर मुखिया पति ज्याउद्दीन उर्फ तन्नु ने कहा कि इनका कार्यकाल अच्छा रहा। पुलिस से पब्लिक का जुड़ाव बढ़ा। समारोह को पंसस जय किशोर साह उर्फ ललित, समाजसेवी रघुनाथ, जिला पार्षद संजय कुमार ने भी संबोधित किया। सम्मान समारोह में प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा को बुके भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर थाना के सभी स्टाफ, जनप्रतिनिधि व गणमान्य ने सम्मानित किया।
मालूम हो कि प्रशिक्षु डीएसपी अब निरीक्षक के प्रभार में पदस्थापित होंगी। सम्मान समारोह में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, समाजसेवी तरूण कुमार, पूर्व मुखिया संजय महतो, उपेन्द्र पासवान, उपेंद्र यादव, विनोद राय, मो कमर अख्तर, पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार, नसीम अहमद खान उर्फ नसु खां सहित दर्जनों गणमान्य व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *