अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : माँ जानकी जन्मभूमि पर आने को लेकर भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्याम नन्दन किशोर प्रसाद ने बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) जी से मिलकर दिया आमन्त्रण, साथ ही उन्हें जानकी प्रकाट्य स्थली झांकी सम्मान रूप भेंट दिया। साथ घंटो की हुई बातचीत में बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने आमन्त्रण पत्र स्वीकृत करते हुए कहा कि वो 20 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच जानकी जन्म पवन भूमि पर पधारेंगे। और अपने भक्तों से मिलेंगे ,साथ ही उन्होंने कहा अब जानकी जन्मभूमि को आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि प्रभु श्रीराम के समान जानकी मईया का भी भव्य मंदिर व पूरे विश्व प्रख्यात हो, जिस प्रकार आज अयोध्या हो रहा है। उन्होंने सम्पूर्ण जिलावासियों के लिए अपना प्रेम और आशीर्वाद जताया और इस पावन धरती पर आने के लिए आमंत्रण को लेकर खुशी जाहिर की और श्याम नन्दन किशोर प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
