• Tue. Sep 26th, 2023

बिहार में के के पाठक और सीतामढी में ए के पाठक के एक्शन का परिणाम आना शुरू निरीक्षण के ख़ौफ़ से बदलने लगी स्कूलो की व्यवस्था।

ByFocus News Ab Tak

Aug 1, 2023


31 जुलाई से 24 बिंदुओं पर हो रहा विद्यालयों का निरीक्षण
व्यवस्था में सुधार नही होने पर प्रधानाध्यापक पर होगी कार्यवाही।

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी, सरकारी विद्यालयों में निरीक्षण के खौफ साफ दिख रहा है। 25 बिंदुओं पर अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद विद्यालय की साफ सफाई, शौचालय, पुस्तकालय, प्रयोगशाला व स्मार्ट क्लास व परिसर सब की सफाई कराने में प्रधानाध्यापक लगे है, शिक्षको में खौफ है कि कही अपर मुख्य सचिव विद्यालय में आ कर कोई कमी होने पर कार्यवाही न कर दे।

मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मॉडल हाई स्कूल में कुछ ऐसा ही देखा गया। विद्यालय की दीवारों के रंग रोगन से लेकर बेंच डेस्क की मरम्मत , परिसर की सफाई में दर्जनों मजदूरों को काम करते देखा गया। चुनाव के बाद से बदहाल स्थिति में पड़े प्रयोगशाला के उपकरण व सफाई करने व सुसज्जित करने में विद्यालय के शिक्षको व विद्यार्थियों को देख गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि चुनाव के दौरान विद्यालय का अधिग्रहण कर सभी कमरे व व्यवस्था को पूर्णतः अस्त व्यस्त कर दिया गया था। जिसे ठीक कराया जा रहा है। हालांकि स्कूल के छात्रों ने बताया कि के के पाठक आये या ना आये कम से कम इसी बहाने स्कूल मॉडल जरूर बन जायेगा।

विदित हो कि विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था बदलने की पहल के तहद पिछले एक माह से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।इसी कड़ी में राज्य द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में 25 बिंदुओं पर निरीक्षण 1 अगस्त से किया जाना है। जिंसमे विद्यालय की सफाई के साथ अन्य व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *