जागेश्वर उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढी सोनबरसा – जीवन में सफलता के लिए शरीर, मस्तिष्क और आत्मा, तीनों का कॉर्डिनेशन अत्यंत आवश्यक है। तीनों के एक होने पर मनुष्य जो चाहे प्राप्त कर सकता है। मोबाइल मस्तिष्क और शरीर दोनों को नष्ट कर देता है। मोबाइल बच्चों को पढ़ाई से दूर कर रहा है। ऐसे में अभिभावक को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

उक्त बातें भुतही स्थित जागेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र यादव ने कही। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने की नसीहत दी। बच्चों को रूचि के अनुरूप शिक्षा दें। बच्चें डाक्टर बनना चाहते है, या इंजीनियर बनना चाहते है।

उसके इच्छा के अनुरूप शिक्षा दें। वहीं शिक्षकों से भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक रणजीत किशोर रंजन ने कहा कि आप लोगों की जवाबदेही है कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। 9 वीं से 12 वीं तक 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। उपस्थिति कम रहने वाले छात्रों को परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जाएगा। ऐसे में आप प्रतिदिन बच्चों को जरूर विद्यालय आए। विद्यालय से जाने के पश्चात सुबह शाम घर पर पढने के लिए बाध्य करे।

प्रत्येक महीना में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन होगा। आप लोगों को कोई समस्या है तो निश्चित रूप से विद्यालय को अवगत करायें। संगोष्ठी में शिक्षक पंकज कुमार केशव, मो सर्फुद्दीन, श्यामली सिन्हा, श्रषिकेष आनंद, नूतन कुमारी, देवेंद्र प्रसाद व अभिभावक नागेन्द्र महतो, रविंद्र कुमार, गौरी शंकर साह, बिगु साह, मुस्कान खान, रूजकाना खातुन, अनु कुमारी, अनिता देवी, जकीर आलम, कुणाल कुमार, सुभाष कुमार, रविभूषण, असलम लहेरी, पिन्टु कुमार, विपीन साह समेत दर्जनों मौजूद थे।