ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिला के प्रतिष्ठित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के मुख्य दाता निरंजन गोयनका का 08.08.2023 दिन मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे 80 साल के थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह किया गया। उनके परिवार में पत्नी राजकुमारी देवी गोयनका, चार पुत्र और एक पुत्री हैं।
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसकी स्थापना बाबू कमला प्रसाद गोयनका द्वारा 1949 में की गई थी। 20वीं सदी के उत्तरार्ध में बिहार की शिक्षा दर लगभग तिगुनी होकर राज्य की जनसंख्या के करीब 48 प्रतिशत तक पहुंच गई थी जिसमें बाबू कमला प्रसाद के पौत्र निरंजन कुमार गोयनका का योगदान उल्लेखनीय रहा है, वे गोयनका कॉलेज के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) के सदस्य थे। अपने पिता बाबू ज्वाला प्रसाद गोयनका के साथ वे गोयनका कॉलेज के मुख्य दाता भी थे। श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में हॉस्टल के निर्माण उपरांत उक्त छात्रावास का नाम इनके नाम पर निरंजन कुमार गोयनका छात्रावास रखा गया। गौरतलब है कि गोयनका कॉलेज से नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सहित फिल्म अभिनेता शत्रुधन सिन्हा आदि ने अपनी उच्च शिक्षा हासिल की हैं।
निरंजन कुमार गोयनका के पुत्र नारायण गोयनका ने 1990 के दशक में कपड़े के व्यवसाय हेतु सीतामढ़ी से मुंबई का रूख किया एवं कलांतर में अपने पिता सहित सपरिवार मुंबई बस गए।