• Sat. Sep 23rd, 2023

विराट से पहला सवाल पूछा गया कि क्या उनके बल्लेबाज इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों से ठीक से तालमेल नहीं बैठा पाए थे ?
विराट ने जवाब देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों की स्किल में कोई खामी नहीं है बस उनके बल्लेबाजों को मैच की परिस्थितियों को समझ कर और ज्यादा आक्रामक खेलने की जरूरत थी जिससे वह विरोधी टीम को दबाव में आ सकें ।

विराट पर अगला सवाल दागते हुए उनसे पूछा गया कि न्यूजीलैंड के सामने हार की वजह क्या मैच प्रैक्टिस ना मिल पाना था ?
कोहली ने इसका जवाब देते हुए कहा की उनकी टीम कुछ फर्स्ट क्लास मैथ्स चाहती थी लेकिन यह उनके हाथ में नहीं है लेकिन मैच की तैयारी के लिए उन्हें पूरा समय मिला ।

फिर उनसे टीम के विकेटकीपर और तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सवाल पूछा गया । कि क्या मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत को थोड़ा धीरे और संभलकर नहीं चलना चाहिए था ?
जिस पर विराट ने बहुत सहज ढंग से कहा ऋषभ पंत हमेशा अपनी बल्लेबाजी से अपने आप को एक्सप्रेस करते हैं और कोशिश करते हैं कि हालात के हिसाब से ही खेलें और वह हमेशा चाहते हैं ऋषभ पंत ऐसे ही खेलते रहे।
विराट ने यह भी कहा की ऋषभ पंत भविष्य में भारत को बहुत सारे मैच जीतवायेगे ।

विराट ने जाते जाते यह भी कहा कि उनकी टीम चाहती है की टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 1 की बजाए 3 मैचों का होना चाहिए जिससे कि टीम को पहला मैच हारने के बाद भी और मौके मिल सके ।
क्योंकि 2 दिन खराब खेल से आपकी 2 साल की मेहनत खराब ना जाए जिसकी वजह से आप फाइनल में पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *