बिहार युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबन्धु क्रांतिकारी
मुज़फ़्फ़रपुर औराई प्रखण्ड क्षेत्र के दो योजनाओं में हुए करोड़ो के घोटालों की जाँच के मांग को लेकर बिहार युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबन्धु क्रांतिकारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नितीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा । साथ ही दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि जिले के औराई प्रखण्ड अंतर्गत बेनीपुरी में बागमती नदी के उप धारा को बंद कर पुराने धारा को चालू करने हेतु 24 करोड़ की जो योजना बनी थी वह धरातल पर कही दिख नही रहा है जिसके कारण बांध के बीच का 8208 एकड़ जमीन पर किसान खेती नही कर पा रहे है साथ ही इस योजना में लूट का यह आलम है की अनिमियता को देखते हुए पहली कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दूसरे कंपनी को लाया गया कि कार्य बेहतर होगा लेकिन उस कंपनी ने भी करोड़ो रूपये लूट लिए और आज तक औराई के बेनीपुर में उपधारा के उपड काफर बांध का निर्माण नही हो सका न ही पुराने धारा को पुनः जीवित किया जा सका जिससे किसान 8208 एकड़ जमीन में अपना फसल लगा सके, साथ ही दूसरा मामला औराई प्रखण्ड के लखनदेई नदी के दोनो तरफ बांध के मरम्मती का मामला है वहां भी बांध के रिपेयरिंग के नाम पर करोड़ो का लूट हुआ है क्योंकि बांध के मरम्मती का कार्य पिछले वर्ष मॉनसून से पूर्व ही पूरा किया जाना था लेकिन जानबूझ कर काम मॉनसून प्रारंभ होने पर किया गया ताकि कुछ गड्ढों को भर कर राशि की निकासी कर जनता के पैसों को लूटा जाए और लूटने वाले माफिया इसमे कामयाब भी हुए जिसका खामियाजा औराई एवं कटरा प्रखण्ड के दो दर्जन से अधिक पंचायतों को बांढ़ के दंश के रूप में 6 महीने तक झेलना पड़ा है और दो दर्जन से अधिक पंचायतों के किसान अपने खेतों में हर वर्ष की भांति पिछले वर्ष भी मकई एवं धान का फसल नही लगा पाए और अत्यधिक जल जमाव होने की वजह से गेहूं का भी फसल बहोत जगहों पर नही लग पाया है इससे आमजनमानस में भारी आक्रोश है एवं औराई एवं कटरा प्रखण्ड की जनता इन योजनाओं में लूट की निष्पक्ष जांच चाहती है जिससे जनता के पैसों की लूट करने वालों की पहचान हो सके और उस पर सरकार करवाई करें ,