
बिहार में सुशासन की सरकार में हत्या,लूट ,बलात्कार सहित अन्य आपराधिक वारदात रुकने का नाम नही ले रहा है ।अभी अभी पटना के दानापुर से बड़ी खबर आ रही है की अपराधियों ने दो व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है । खेत में पड़ा मिला शव शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकंद सराय में अपराधियों का खूनी खेल देखा गया । घटनास्थल से जिंदा कारतूस समेत कई खोखा भी बरामद किया गया है । हालांकि मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस एसपी और सिटी एसपी नें मामले की जांच में जुट गई है । बताया जाता है यह दो दोस्त किसी काम से खेत में गया था इसी बीच अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया । फायरिंग के दौरान लगी गोली से दोनों दोस्त घटनास्थल पर गिर गया ।और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई । हालांकि स्थानीय लोगों ने शाहपुर थाना को इसकी जानकारी देने के बाद शाहपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच हत्या के मामले की जांच कर रही है
वहीं मृतक के भाई की माने तो कल शाम 6:00 बजे से यह दोनों दोस्त अपने घर से खेत में किसी काम से निकले थे जिसके बाद घर नहीं लौटे और आज 3:00 बजे दोपहर में स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी हत्या की बात जानकारी मिली जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर आएं हम लोगों को शक है कि अपराधियों के द्वारा इन दोनों व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है
वही दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद की माने तो दो लोगों को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की मामला प्रकाश में आई है जिसकी जांच की जा रही है प्रथम दृष्टि से कई तरह की बात सामने आ रही है जमीन कारोबारी से जुड़ा मामला है या फिर सारा पार्टी के दौरान दोनों की मौत हुई है इन तमाम मामलों की जांच की जा रही है