
सीतामढ़ी व्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी -जनता दल यू जिला कार्यालय कर्पूरी सभागार,सीतामढ़ी में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के जयंती के अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके तैलीय चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि दबे,कुचले समाज के कमजोर वर्ग की आवाज, गुदरी के लाल,मुखर वक्ता एवं प्रखर समाजवाद के सजग प्रहरी, बिहार लेनिन शहीदजगदेव प्रसाद कोभारत रत्न से सम्मानित करने की मांग राज्य एवं केंद्र सरकार से किया। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद जगदेव बाबू का नारा था,100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है। 90 का अभिप्राय दलित, पिछड़ा एवं सवर्णों में भी जो कमजोर एवं गरीब तबके के हैं।संपूर्ण जीवन गांव,गरीब,किसान,मजदूर एवं समाज के अंतिम व्यक्ति की लड़ाई लड़ते-लड़ते जहानाबाद के कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर शहीद हो गए। वर्तमान में जनता दल यू ही एक ऐसी पार्टी है जिसके नेता नीतीश कुमार ने दलित,महादलित,पिछड़ों को पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण देकर राजनीतिक भागीदारी दिया है।शहीद जगदेव प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया है। मौके पर अनिल कुमार सिंह चुम्मन, राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, प्रो अमर सिंह, बबलू मंडल, महंत सिंह कुशवाहा, रमेश कुमार पटेल, राज किशोर सिंह पूर्व मुखिया, जय नारायण महतो, सुरेंद्र कुमार पटेल, धीरेंद्र कुंवर, विजय कुमार पटेल, सुरेश कुमार कुशवाहा, मो जुनेद, संजिर आलम मंसूरी, बाल्मीकि सिंह यादव, सियाराम,बैठा,रविंद्र कुंवर,रत्नेश सिंह, गणेश प्रसाद साह, सूरज कुमार,उदय कुमार,मो जलामोद्दीन,धीरज चौधरी सहित दर्जनों जदयू नेता व कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जगदेव प्रसाद के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए संकल्पित हुए।