• Wed. Sep 27th, 2023

दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय न्यास, भारत सरकार की योजनाओ पर आरोग्या फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Feb 3, 2022
दिव्यांग को किट देते अतिथि व डॉ राजेश

संजीत दीवाना के साथ व्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी -डुमरा आरोग्या फाउंडेशन के तत्वावधान शारीरिक और मानसिक दिव्यांगों को समर्पित संस्था दिव्यांगन में कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित दिव्यांगों को एवं उनके परिजनों को राष्ट्रीय न्यास की योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गयी ।कार्यक्रम का उदघाटन लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सहायक निदेशक , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, निजु कुमार राम, सहायक निदेशक,जिला दिव्यांग ससक्तिकरन, चंदन कुमार ठाकुर, प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ एस के वर्मा ,अतुल कुमार,अमित प्रकाश , डॉ राजेश सुमन व डॉ प्रतिमा आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत कर किया।
आगत अतिथियो का स्वागत संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा पुष्प् गुच्छ, जानकी उद्भभव प्रतिक चिन्ह, शाल ब पौधा प्रदान कर किया गया।
जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा मे लाने के लिए हर वर्ग के सहयोग की बात कही साथ ही आरोग्या के पहल की सराहना की।उड़ीसा से आये राष्ट्रीय न्यास के बोर्ड सदस्य डॉ आशीष कुमार ने राष्ट्रीय न्यास के द्वारा सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मानसिक मंदता व बहु विकलांगता से ग्रसित दिव्यांग के लिए निरामाया विमा योजना साथ ही लीगल गार्डियन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आरोग्या के द्वारा संचालित केंद्र दिव्यांगन मे बच्चों को दी जा रही सुविधाओ की सराहना की।लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने बताया की डॉ राजेश लंबे समय से सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है और हज़ारो दिव्यांग बच्चों को नई जिंदगी दी है।वही स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ उमा शंकर सिन्हा ने दिव्यांगन मे दी जा रही राष्ट्रीय स्तर की थेरपी सुबिधाओ की प्रसंशा की साथ ही दिव्यांग जनो को इसका लाभ लेने को प्रेरित किया।सहायक निदेशक निजु कुमार राम एवं जिला दिव्यांग अधिकारी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया की जिला प्रशासन दिव्यांगजनो के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम में शामिल

दिव्यांगजनो को उनके अधिकारों व सभी योजनाओ का लाभ पहुँचाने मे समाज को भी आगे आना होगा।संस्था के माध्यम से चयनित दर्ज़नो दिव्यांग बच्चों को स्मार्ट फोन, टीचिंग लर्निंग कीट व कंबल वितरित किये गए।
वही दिव्यांग जनो के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे सिविल सर्जन ऑफिस के सहायक अनिल कुमार, बिहार शिक्षा परियोजना के श्री नारायण सिंह, सामाजिक सुरक्षा विभाग से विनोद चौधरी, रेड क्रॉस पुपरी से अतुल कुमार,वेटरन इंडिया से पूर्ण सैनिक अनिल कुमार, सर्वोदय विकलांग स्कूल से ठाकुर जी, रक्तदाता समूह से सतीश कुमार,शिवेश ब्रमार्षि, स्वाति मिश्रा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्य क्रम का संचालन डॉ प्रतिमा आनंद ने किया, धन्यवाद ज्ञापन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एस के वर्मा ने किया।
मौके पर संस्था के राहुल रंजन, शिवेश ब्रमर्षि, अनिरुद्ध पांडे, श्यामा कुमारी, निभा, रंजना,
बबन, राहुल, अमित, लायंस क्लब अध्यक्ष अमित प्रकाश, मधुरिमा रानी, आनंद कुमार सिंह, राहुल, अमित समेत दर्ज़नो दिव्यांग बच्चे व् उनके अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *