
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर-जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुरमणि पंचायत के परशुराम पचदही गांव मे गुरुवार रात अपराधियों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार दो अपराधी भाग निकले। मृतक की पहचान स्थानीय 27 वर्षीय मन्टुन राम के रूप में की गई है।
मृतक मनरेगा में मजदूरी करता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की । सूचना मिलने पर थानेदार सरोज कुमार मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत कराया। उचित और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए एस. के.एम.सी.एच भेज दिया।
स्थानीय ग्रामीण अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन मनरेगा में मजदूरी कर परिवार चलाता था। वह रात मे काम करके लौट रहा था। इसी दौरान उसके साइकिल से एक बाइक में टक्कर हो गयी। जिसे लेकर बाइक सवार और मन्टुन के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवक भाग निकले। लोगों ने उठाकर मन्टुन को घर पहुंचाया।
वहां घरवालों ने तेल-मालिश किया तब वह होश में आया। इसके बाद उसे याद आया कि चप्पल तो घटनास्थल पर ही छूट गया। वह चप्पल लेने गया। तभी वहां पर बाइक सवार दोनो युवक मौजूद थे। एक नए उसके जबड़े में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुन अफरा तफरी का माहौल हो गया । इसी बीच दोनो अपराधी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा । हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है। कुछ लोगों का कहना है कि वह रात को घर के बाहर खड़ा था। तभी बाइक से दो अपराधी आये। उससे कुछ बात की और मुंह मे पिस्टल सटाकर गोली मार दिया। थानेदार का कहना है कि जितने लोग उतनी तरह की बातें सामने आ रही है। परिजन का बयान दर्ज होने के बाद ही सही कारण सामने आएगा।
बताया जा रहा है कि मन्टुन दो भाई व चार बहन था। दो बहन व एक भाई की शादी हो चुकी है। दो बहन अभी छोटी है। मृतक साधारण मजदूर था और मजदूरी कर के अपने परिवार के साथ रहता था।


