• Thu. Sep 21st, 2023

शिवहर- हॉस्पिटल रोड का नव निर्मित पीसीसी सड़क का विधायक चेतन आनंद ने किया उद्घाटन

सीताराम सरोजा सदर हॉस्पिटल रोड का जर्जर सड़क से मिली निजात

शिवहर-जिला अंतर्गत सरोजा सीताराम सदर अस्पताल को विधायक चेतन आनंद ने फीता काटकर उद्घाटन किया । सीताराम सरोजा सदर हॉस्पिटल जानेवाली सड़क बनकर तैयार हो गई है, उद्घाटन के दौरान शिवहर विधायक चेतन आनंद सहित कई अन्य समर्थक भी मौजूद थे । इस दौरान उन्होंने कहा कि अब अस्पताल जाने में मरीज या अस्पताल कर्मियों को अब कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा । उक्त सड़क निर्माण एक हजार तीन सौ फीट है जिसकी लागत करीब 28 लाख की आई है। बता दें कि उक्त सड़क काफी जर्जर था । जिसके कारण कई बार कई दुर्घटनाए भी घट चुकी थी वहीं उक्त सड़क मरम्मत की पुरजोर मांग को विधायक ने गंभीरता से लिया और जिला पदाधिकारी ने भी इसमें तत्परता दिखाई परिणामस्वरूप अब यहां आवागमन बेहतर हो चुका है। विधायक चेतन आनंद ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जहां कहीं भी जन सरोकार से जुड़ी समस्या हो उसका त्वरित समाधान किया जाए। मौके पर सिविल सर्जन त्रिपुरारी शर्मा, डिपीएम पंकज कुमार, स्कूटी कृष्णकांत सिंह, अनामिका प्रसाद ,प्रवीण कुमार ,राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खां, विधायक प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, गणेश सिंह , महंत शंभू शरण दास, प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, प्रमोद राय मुरली मनोहर सिंह ,चंदन कुमार शैलेंद्र पसवान , रामकुमार सिंह विनोद ठाकुर, रहमत  चिकोनता ,आनंद विहारी सिंह, ऋतुराज कुमार उर्फ अजय सिंह, कन्हैया कुमार सौरभ, कुमार मुन्ना सिंह, लालबाबू पासवान ,
सुरेश साह, शिवहर प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, रामचंद्र गुप्तारगंज सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed