• Wed. Sep 27th, 2023

विद्युत विपत्र बकाया राशि बकायेदार उपभोक्ताओं के द्वारा नहीं दिए जाने के कारण लाइन बंद

ByFocus News Ab Tak

Feb 8, 2022
बकायेदार का बिजली काटते अधिकारी व अन्य

गुलशन कुमार मिठू की रिपोर्ट

सीतामढ़ी रीगा- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल  रीगा प्रखंड के 28 ट्रांसफार्मर का विद्युत विपत्र बकाया राशि बकायेदार उपभोक्ताओं के द्वारा नहीं दिए जाने के कारण लाइन बंद किया गया,  सहबाजपुर पंचायत में खरसान गांव में 8 ट्रांसफार्मर एवम सहबाजपुर गांव में  कुल 12 ट्रांसफार्मर का लाइन बंद किय गया |भगवानपुर पंचायत में भवानीपुर
 गांव में दो , नरसामा गांव में दो एवं भगवानपुर संग्रामपुर गांव में एक सहित कुल पांच  ट्रांसफार्मर का लाइन बंद किया गया मेहशिया पंचायत में  मेहशिया  गांव में  पांच एवं दोहरा गांव में तीन सहित कुल आठ ट्रांसफार्मर का लाइन बंद किया गया. सिराही पंचायत में सिराही मठवा गांव में एक एवम सिंघोरवा गांव में दो सहित कुल 03 ट्रांसफार्मर का लाइन बंद किया गया | 
विदित हो कि रीगा प्रखंड में कुल 32 हजार उपभोक्ताओं में से लगभग 55% उपभोक्ताओं के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में एक बार भी भुगतान नहीं किया गया एवं मात्र 18% ही सक्रिय उपभोक्ताओं द्वारा लगातार पेमेंट किया जा रहा है | कंपनी मुख्यालय द्वारा इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है एवं राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *