• Thu. Sep 21st, 2023

स्व.राजु की स्मृति में बच्ची को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया

ByFocus News Ab Tak

Feb 13, 2022
दिव्यांगों को ट्राई साईकिल देते समाजसेवी

सीतामढ़ी आलोक झा की रिपोर्ट

सीतामढ़ी-वेटरन्स इण्डिया टीम की संरक्षक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिमा आनंद के पहल पर दिव्यांग बच्ची रूपा कुमारी, गंगौर सहारघाट मधुबनी निवासी को उसके माता पूनम देवी के मौजूदगी में बाईपास बस स्टैंड के समीप कन्हाई कुमार के द्वारा स्व.राजु जी की स्मृति में बच्ची को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया स्व. राजू समाज सेवा में काफी रूचि रखते थे रक्तदाता समूह सीतामढ़ी समेत कई अन्य समाजिक संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता थे! नीरज गोयनका ने बताया मानव सेवा परम धर्म है इससे बड़ा कोई सेवा नहीं है बच्ची चलने फिरने में असमर्थ है इतनी दूर से आई बच्ची को यह साइकिल उपलब्ध कराया गया यह सराहनीय है! पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया संगठन द्वारा स्थानीय सभी लोगों के विचार एवं सहयोग से हमेशा बेहतर करने प्रयास किया जाता है, मौके पर प्रदीप पासवान, दिग्विजय यादव, शंकर ठाकुर, पूर्व सैनिक वीरेंद्र यादव, राम एकवाल भगत, पंकज कुमार, महिला विंग की सचिव नीरा गुप्ता मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed