• Wed. Sep 27th, 2023

वालीबॉल,कबड्डी खेल में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

ByFocus News Ab Tak

Feb 13, 2022

कार्यक्रम में शामिल अतिथि

संतोष मिश्रा के साथ व्यूरो रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर मीनापुर:भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित रामकृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर में 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने वालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगता में भाग लिया ।आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद के दूसरे दिन भी प्रतियोगिता में काफी संख्या में युवा-युवती सामिल थें ,प्रतिभागियों ने कबड्डी,वालीबॉल,फुटबॉल,बैडमिंटन,400 मीटर रेस,एवं गोला फेंक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में 200 से अधिक युवा युवतियों ने भाग लिया समारोह के संबोधित करते हुए, जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता,घोसौत पंचायत के उप मुखिया राजीव रंजन ,एवं अन्य लोग उपस्थित थें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *