• Wed. Sep 27th, 2023

पाकिस्तान के कटासराज मंदिर दर्शन को जाएंगे बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के 5 वीर

ByFocus News Ab Tak

Feb 14, 2022

फोकस न्यूज़ अबतक के लिए बन्दना मिश्रा व संतोष के साथ व्यूरो रिपोर्ट मुज़फ़्फ़रपुर

पाकिस्तान में भगवान शिव मंदिर कटासराज का दर्शन करने के लिए मुज़्क़फ़रपुर जिले के पांच वीर श्रधांजलुओं का चयन हुआ है।

चयनित श्रद्धालु

सभी कटासराज शिव के साथ-साथ भगवान श्रीराम के पुत्र लव की समाधि स्थल का भी दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। इनका चयन भारत व पाक समझौता 1972 के तहत हुआ था । इसके तहत प्रत्येक वर्ष भारत से दो सौ व्यक्तियों को कटासराज दर्शन के लिए केंद्र सरकार अपने खर्च पर भेजती है। इस बार दर्शन के लिए शहर से पांच लोगों का चयन किया गया है।

इनमें आचार्य डा. चंदन उपाध्याय, अमीत कुमार, कृष्ण कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार व पवन कुमार मेहता का नाम शामिल हैं।बाह्रमणटोली निवासी डा. चंदन ने बताया कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार सती दाह के बाद भगवान शिव की आंख से दो बूंद आंसू गिरे थे। एक से रुद्राक्ष और दूसरे से कटासराज स्थित सरोवर का निर्माण हुआ। इस सरोवर की मान्यता मानसरोवर के बराबर है। उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम के साथ 25 फरवरी को ट्रेन से अमृतसर पहुंचेंगे।

26 फरवरी को भारत सरकार द्वारा यात्रा के दिशानिर्देश दिए जाएंगे और 27 फरवरी को बाघा बार्डर होते हुए पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। पांच मार्च को उनकी वापसी होगी। इस धार्मिक यात्रा पर जा रहे है लोगों ने इस बात पर हर्ष जताया कि शिवरात्रि के अवसर पर वह भगवान शिव का पाकिस्तान में दर्शन कर पाएंगे।

फाईल फ़ोटो
विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *