• Thu. Sep 21st, 2023

बच्चो को बेहतर शिक्षा का माहौल बनाना जरूरी डॉ अजय

ByFocus News Ab Tak

Feb 16, 2022

सीतामढ़ी से आलोक झा के साथ व्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी:-शहर के बाटा गली में सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित “द थर्ड आई” के नाम से कोचिंग संस्थान संस्थान का उद्घाटन  जिला के प्रसिद्ध  नेत्र चिकित्सक डॉ० अजय कुमार ने फीता काटकर किया ।

कोचिंग का उद्घाटन करते डॉ अजय

उद्घाटन समारोह के बाद  शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया भी किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ० अजय कुमार नें किया तो वही मंच  संचालन रामकलश ने किया,
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे,अभिभावक व शिक्षको नें भी अपना अपना मंतब्य  दिया ।कार्यक्रम के दौरान डॉ० अजय ने कहा कि इस  कोचिंग सेंटर को खोलने का मुख्य उद्देश्य बच्चो को बेहतर शिक्षा का माहौल बनाना है ,इतना ही नही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को बनाने में  सहायक बनना है ।शहर में खोले गए इस कोचिंग संस्थान में  कम से कम शुल्क  में बच्चो के भविष्य को सवारना इस कोचिंग का मुख्य उद्देश्य होगा ।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोचिंग में छात्र छात्राओं को लेकर 
बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । इधर
रामकलश  ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ।
इतना ही नही बच्चों के शिक्षा के विकास पर पूर्ण रूप से खड़ा उतरा जाएगा।
कोचिंग के निदेशक अजय कुमार ने कहा कि अनुभवी शिक्षकों के द्वारा बच्चों की सम्पूर्ण तैयारी कराई जाएगी,
और बहुत जल्द यह कोचिंग संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में ज़िले  में अपना एक अलग
शिक्षा के विकास में सहभागी बनेगा । 
कार्यक्रम में   मो० इश्तेयाक आलम शिक्षक, बिपिन कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने  भी सम्बोधित किया ।
उद्घाटन के मौके पर डॉ संजय कुमार,उमेश महतो, कृष्ण गोयनका,शम्भू वर्मा,राजेश कुमार सहित  कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed