व्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी

सोनबरसा- थाना क्षेत्र के विशनपुर गोनाही गांव के एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक महिला की मृत्यु हो गई वहीं कई जख्मी का ईलाज चल रहा है। वृहस्पतिवार को शुबह टोपी के लिए लियाकत लहेरी और शेख आलम के बीच बहस हुई थी। शाम छ बजे के आसपास शेख आलम के दुकान पर लियाकत लहेरी का बकरी पकौड़ा खा लिया। फिर से बहस नोक झोंक मारपीट में तब्दील हो गया। देखते देखते दोनो ओर से मारपीट ऐसी हुई की एक महिला स्व शेख शमसुल की पत्नी जिबली खातुन की मौत हो गई और कई घायल हो गए। परिजनों के मुताबिक जिबली की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जिबली खातुन को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिबली के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
शेख असलम के दुकान के साथ ही दूसरे पक्ष लियाकत लहेरी का घर है। लियाकत लहेरी का टोपी शेख असलम के छत पर गिरा था इसको लेकर शुबह बहस हुई थी। शाम में दुकान पर बकरी के पकौड़ा खाने के बाद फिर से बहस और मारपीट शुरू हो गई जो रणभूमि में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि जिबली खातुन रिश्ते में शेख असलम की बहन है। मु जिबली खातुन के पुत्र नेमत ने बताया कि मैं एक वर्ष का था तब ही मेरे पिता का निधन हो गया था। मेरी मां ने मेरी परवरिश की। कल की घटना ने मुझ से मेरी मां छीन लिया। शेख आलम के पुत्र ऐहसान ने बताया कि मुझे भी मारा पीटा गया वहीं परिवार के अन्य सदस्य मो चांद, शेख कासिम एवं अजमती खातुन जख्मी हैं। वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी लियाकत लहेरी, रीफअत एवं लियाकत की भाभी का सोनबरसा पीएचसी में ईलाजरत है। समाचार प्रेषन तक दोनों पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नही दिया गया। वैसे घटना की खबर के बाद मौके पर सोनबरसा पुलिस कल शाम पहुंची थी।