सीतामढ़ी से जूही के साथ व्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी परिहार प्रखंड के बथुआरा पंचायत के दुबे टोला गाँव (महादलित बस्ती) इंद्रा पहली ऐसी बेटी है जो इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षा में राजकीय मध्य विद्यालय गीता भवन डुमरा स्थित परीक्षा केंद्र में शामिल होकर मैट्रिक का परीक्षा दे रही है. इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने इंद्रा को कलम भेंट कर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है.


इस अवसर पर शिक्षक चंदन मांझी, शिव शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे.इंद्रा का कहना है की बाल समिति की मैं सदस्य हू. मुझे गर्व है की मैट्रिक की परीक्षा देने वाली अपने गांव के महादलित समुदाय की पहली लड़की हु अपने गांव की दूसरी लड़कियों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करूंगी ताकि हमारे गांव की सभी बेटियां शिक्षित हो. गौरतलब है कि 200 परिवार और 1000 से अधिक आबादी वाले दुबे टोला गांव में 90 % संख्या में महादलित है ,बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से गठित बाल समिति की सदस्य इंद्रा कुमारी गाँव के महादलित समुदाय की पहली ऐसी बेटी है जो मैट्रिक के परीक्षा में शामिल होकर मैट्रिक का परीक्षा दे रही है.

