• Thu. Sep 21st, 2023

नेशनल पीस अवार्ड से सम्मानित हुए राहुल

ByFocus News Ab Tak

Feb 21, 2022

व्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी

सीतामढ़ी शांति फाउंडेशन गोडं के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षाविद, पर्यावरण योद्धा, साहित्यकार एवं चिकित्सकों को उनके कार्यों का अवलोकन एवं मूल्यांकन करने के बाद समिति द्वारा 100 विशिष्ट लोगों का चयन राष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए किया गया। बिहार के सीतामढ़ी निवासी राहुल कुमार द्विवेदी जी को नेशनल पीस अवॉर्ड से चयनित किया गया फाउंडेशन की अध्यक्ष पिंकी देवी ,गया प्रसाद आनंद सचिव, शिवप्रसाद संस्थापक ,रमेश आनंद कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार आनंद की उपस्थिति में पदम श्री डॉक्टर विजय कुमार साहनी शील्ड एवं प्रशसितपत्र प्रदान किया।  बताते चलें की द्विवेदी ने वर्ष में चार बार रक्त दान विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं।करोना एवम् बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा के वक्त भी अपने जान की बिना परवाह किए आम लोगों को मदद करने का काम किया ।

इससे पहले भी बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा जी .एस .टी आपके द्वार कार्यक्रम में युवा उद्दीमी के रूप में सम्मानित किया गया था। द्विवेदी को सम्मान मिलने पर जिले के लोगों में काफी हर्ष है। डॉक्टर राजीव कुमार काजू ,रितेश रमन सिंह,पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ,आलोक कुमार सिंह ,डॉक्टर आर . के. तिवारी, डॉक्टर रंजना कुमारी ,डॉक्टर स्वेता कुमारी,अनिल कुमार सहित अन्य लोगों ने भी द्विवेदी को दूरभाष पर बधाई दिए।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed