संजीत कुमार के साथ व्यूरो रिपोर्ट मुज़ाफ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर – मुशहरी प्रखंड के प्रह्लादपुर पंचायत में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से 30 महिलाओं को सेल्फ डिफेंस (जुडो कराटा) का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण के दौरान। महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया । प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को शसक्त व आत्म निर्भर, बनाना बताया गया । संस्था का मुख्य उद्देश्य आस पड़ोस की महिलाओं को जागरूक करना और आत्म निर्भर बनाना मुख्य है ।

संस्था में वार्ड 13 की चमेलीया देवी ,वार्ड सदस्य, सह सदस्य साझा पहल व रानी कुमारी का इस कार्यक्रम में सराहनीय पहल रहा वही क्षेत्रीय समन्वयक के प्रयास से महिलाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से अलग अलग बैच की तैयारी की गई । इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रशिक्षण में भाग ली। पटना से आए प्रशिक्षक सोनी राज के नेतृत्व में कुशल प्रशिक्षण दिया गया है। मोके पर सेन्टर फार केटेलाईजिंग चेंज पटना से संदीप ओझा कुमार आलोक , जिला समन्वयक अभिशेक कुमार, क्षेत्रिय समन्वयक रानी कुमारी, संजू शाही के अलावे दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी ।
