• Thu. Mar 23rd, 2023

गांव-गांव जाकर सब्जी बेचने वाले बबलू बने सहायक अभियंता

ByFocus News Ab Tak

Feb 24, 2022

सीतामढ़ी व्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी सोनबरसा- प्रखंड क्षेत्र के लोहखर निवासी ने संघर्ष की बदौलत लम्बी लकीर खींच दी। कहानी पढ़ने और सुनने में रोचक लगता है कि कोई सब्जी बेचने या मजदूरी करने वाला अच्छी नौकरी हासिल कर लेता है, लेकिन ऐसा यदा कदा ही देखने को मिलता है जब कोई होनहार अपनी बदौलत इतिहास रच डालता है। ऐसा कर दिखाया है लोहखर निवासी मामूली किसान राम अयोध्या साह के पुत्र बबलू कुमार ने।

बबलू कुमार

बबलू ने अवर प्रमंडल बेनीपट्टी में सहायक अभियंता का पदभार संभाल लिया। बबलू तीन भाई बहन में सबसे छोटे हैं। सुनने में अजीब लगेगा कि गांव गांव घुम कर सब्जी बेचने वाला लड़का आज सहायक अभियंता बन गया, परंतु यह हकीकत है। 10 वीं तक खेती में परिवार का हाथ बटांना एवं सब्जी को गांव-गांव घुम कर बबलू सब्जी बेचा करते थे। बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में 853 वां रैंक लाकर बबलू ने न सिर्फ परिवार बल्कि प्रखंड को गौरवांवित किया है। बबलू की प्रारंभिक शिक्षा गांव पर हुई। बड़े भाई को रेलवे में नौकरी मिलने के पश्चात आर्थिक स्थिति सुधरने पर बबलू ने बाहर रह कर पढ़ाई की।

एनआईटी अगरतल्ला से 2015 में सिविल में बीटेक किया। बीटेक करने के बाद प्राईवेट नौकरी ज्वाईन की। फिर नौकरी छोड़ सेल्फ स्टडी कर बीपीएससी की तैयारी करने लगे। बबलू को अवर प्रमंडल बेनीपट्टी, भवन प्रमंडल मधुबनी में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्त किया गया है। बबलू ने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से कहा कि आपमें आत्म विश्वास है और लगन मेहनत के साथ तैयारी करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। इसमें गरीबी बाधा नही होती। सीमित संसाधन में भी बेहतर कर सकते है।

विज्ञापन

उन्होंने सफलता का श्रेय माता, पिता, बड़े भाई, भाभी बहन और गांव के दोस्त राजीव एवं संतोष को दी। विशनपुर गोनाही पंचायत की मुखिया राधा कुमारी, समाजसेवी विजय साह एवं बचपन के साथी विशनपुर गोनाही निवासी आदित्य कुमार उर्फ विक्रम एवं अन्य ने बबलू की सफलता पर बधाई दी, वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बबलू के इस कामयाबी पर प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *